Islam true
The true

हिन्दी

आप खुदा को कैसे पह्चानेंगे?

सवाल और जवाब जिन पर हम सभी राज़ी होंगे :

१.किसके नाम से लोग दुआ करने के लिये ईकठ्ठा होतें हैं?
जवाब : खुदा के नाम से ।

२. जब लोग दुआ करने के लिये ईकठ्ठा होते हैं तो वहां किसकी मौजुदगी रहती है?
जवाब : खुदा की ।

३.फ़रिश्तों को कौन भेजता है?
जवाब : खुदा।

४. आस्मानी बाद्शाहत यानि जन्नत के लिये चुने हुए लोग किसके है?
जवाब : खुदा के ।

५. खुदा के फ़रमाबरदारों के साथ किसकी मौजूदगी हमेशा बनी रहती है?
जवाब : खुदा की ।

६. आसमान (जन्नत) में कौन रहता है?
जवाब : खुदा रहता है ।

७. जन्नत ( आसमान ) से उतर कर कौन नीचे आता है ?
जवाब : खुदा

८.  हमेशा कि जिन्दगी यानी जन्नत पाने के लिये हमे किस पर ईमान लाना चाहीये?
जवाब : खुदा पर

९. किसके जरीये हमे निज़ात मिलेगी ?
जवाब : खुदा के जरीये ।

१०.  हमारी रूहानी भूख और प्यास को कौन मुत्मईन कर सकता है?
जवाब : खुदा ।

११. ॒अयामत के दिन लोगों को कौन दोबारा ज़िन्दा करेगा ?
जवाब : सिर्फ़ खुदा ।

१२. ज़िन्दगी कि रोटी कौन है?
जवाब : खुदा ।

१३. किसकी बातें कभी नही टलेंगी ?
जवाब : खुदा की ।

१४. ज़िन्दगी देने वाला यानी ज़िन्दगी बख्श कौन है?
जवाब : खुदा है ।

१५.ज़िन्दगी कौन है ?
जवाब : खुदा ।

१६. अगर हम उसके लिये ज़िन्दगी खो देतें है तो फ़िर से ज़िन्दा करने वाला कौन है ?
जवाब : सिर्फ़ खुदा है ।

१७. सबसे ज्यादा हमें मुहब्बत किससे रखना चाहिये?
जवाब : खुदा से ।

१८. ज़िन्दगी का पानी यानी रुहूलकूद्दुस कौन इनायत करता है?
जवाब : खुदा ।

१९.दुनिया का नूर कौन है?
जवाब : खुदा ।

२०. कौन हे जो लोगों को गुनाह से आज़ाद करता है?
जवाब : खुदा ।

२१. गुनाह माफ़ करने का इख्त्यार किसे है?
जवाब : सिर्फ़ खुदा को

२२. अज़ली  याने हमेशा से हमेशा तक कौन है?
जवाब : सिर्फ़ खुदा।

२३. ॒अयामत और ज़िन्दगी कौन है?
जवाब : खुदा ।

२४. खुदा कहलाने के लायक कौन है?
जवाब : खुदा ।

२५. ईमान वालों के लिये जन्नत मे जगह तैय्यार करने वाला कौन है?
जवाब : खुदा ।

२६. हमे हमेशा की ज़िन्दगी यानि जन्नत में ले जाने वाला रास्ता कौन है?
जवाब : खुदा ।

२७. हमे हमेशा की ज़िन्दगी यानि जन्नत में ले जाने वाला ह॒ कौन है?
जवाब : खुदा ।

२८. हमे नेक आमाल करने कि ता॒अत कौन देता है?
जवाब : खुदा ।

२९. वह कौन हे जिससे अलग रहकर हम कुच्ह भी नही कर सकते?
जवाब : खुदा ।

३०.मौत और आलमे अर्र्वाह ( बर्ज़ख ) कि कुन्जियां किस के पास है?
जवाब :  खुदा ।

३१. दिल और मन को परखने वाला कौन है?
जवाब : खुदा ।

३२. हमारे आमाल के मुताबिक बदला देने वाला कौन है?
जवाब : खुदा ।

३३. इन्सानों का इन्साफ़ करने के लिये आसमान से बदलों पर आने वाला कौन है?
जवाब : खुदा ।

३४. सबत के दिन का मालिक कौन है?
जवाब : खुदा ।

३५. नई खल॒अत के जरिये सभी मख्लु॒आतों को नया करने वाला और उस व॒त में अपने जलाल के साथ तख्त पर बेठने वाला कौन है?
जवाब : खुदा ।

३६.सभी  लोगों का इन्साफ़ करने वाला मुन्सीफ़ ( हाकीम ) कौन है?
जवाब : खुदा ।

ईताअत हाकीम











 
This website was created for free with Own-Free-Website.com. Would you also like to have your own website?
Sign up for free